भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नहीं मान-धन, कीर्ति-भोग की / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
(राग भैरवी-ताल कहरवा)
नहीं मान-धन, कीर्ति-भोग की, नहीं मोक्षकी किंञ्चित चाह।
नहीं अयश-अपमान, दुःखकी, तनिक नरककी भी परवाह॥
सदा-सर्वदा एकमात्र तुम करो हृदयमें ही अधिवास।
रहो दीखते बाहर भी सर्वत्र सदा करते मृदु हास॥
पाते रहें चिा-दृग दोनों एक तुहारा ही संस्पर्श।
इह-परकी फिर लाभ-हानिसे कभी न होगा हर्ष-अमर्ष॥
आयें-जायँ यथेच्छ कहीं भी, कुछ भी, कभी-मुक्ति या बन्ध।
एक तुहारे सिवा न मेरा रहा कहीं भी कुछ सम्बन्ध॥