भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नहीं है गंतव्य कोई / संतोष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
असत्य से सत्य की ओर
तमस से प्रकाश की ओर
पृथ्वी के छोर तक
चलती है अनवरत
देखती है
मनुष्य के विवेक पर
खतरा बड़ा
खड़ी हो जाती है
अपनी तन्वंगी काया की
भरपूर शक्ति से
समझाती, टोकती
राह दिखाती
झोपड़ी से राजपथ तक
पगडंडी से सत्ता के
गलियारे तक
सदियों से यात्रा पर है
चिंतित कविता
नहीं है कोई
गंतव्य उसका