भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नहीं हो सकती वह / सुरेन्द्र डी सोनी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी नहीं हो सकती वह
मात्र एक कलाकृति

नहीं हो सकती वह
एक पैंटिंग
एक मूर्ति
एक म्यूराल
या एक कविता मात्र

भले ही
नाप आए वह
दुनिया के
सारे समन्दरों को

यूरोप और अमेरिका भी
चाहे हो जाएँ
लट्टू
उसके ज्ञान, सौन्दर्य और यौवन पर

पुरस्कारों के ढेर
भले ही
दें उसे आश्वासन
अमरता का

जब तक
उसके पोर-पोर में
रची रहेगी
सोलह आने भारतीयता

जब तक
लिखती रहेंगी
उसकी अँगुलियाँ
कथाएँ
इस मिट्टी की

नहीं हो सकती वह
मात्र एक कलाकृति...
कभी नहीं !