भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाइटिंगल / स्मिता तिवारी बलिया
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
घोर भयावह
मध्य रात्रि में,
दुनियादारी के प्रपंचों से
सहमी हुई;
छोटी सी
"नाइटिंगल";
हर-रोज
धीरे-धीरे
तोड़ती है अपना दम...
कूकने के बजाय,
बेतहाशा
सिसकती है,
उड़ेल देती है
अपना असहनीय दर्द
कू कू कू के स्वर में;
कहती है
दुनिया
जिसे
"गीत"...