भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाख़ुदा! कुछ ज़िरे-तूफ़ाँ आज़माई भी दिखा / यगाना चंगेज़ी
Kavita Kosh से
नाख़ुदा! कुछ ज़ोरे-तूफ़ाँ आज़माई भी दिखा।
फ़िक्रे-साहिल छोड़ लंगर डाल दे मजधार में॥
‘यास’! गुमराही से अच्छी ज़हमते-वामान्दगी।
डाल लो ज़ंजीर कोई पायेकज़-रफ़्तार में॥
पैबन्दे-ख़ाक होने का अल्लाह रे इश्तयाक़।
उतरे हम अपने पाँव से अपने मज़ार में॥
शरमिन्दये-कफ़न न हुए आसमाँ से हम।
मारे पडे़ हैं सायए-दीवारे-यार से॥
कहते हो अपने फ़ेल का मुख़्तार है बशर।
अपनी तो मौत तक न हुई अख़्तियार मैं॥
दुनिया से ‘यास’ जाने को जी चाहता नहीं।
वल्लाह क्या कशिश है इस उजडे़ दयार में॥