भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नागफनी के फूल / आभा पूर्वे
Kavita Kosh से
मेरा एक सच है
एक बहुत ही
खूबसूरत सच
जो झूठ-सा लगता है
नदी रेगिस्तान क्यों हो जाती है
रेगिस्तान में
खिलते हुए कैक्टस
कैक्टस पर खिलते फूल
आँखों में गड़ते हैं
नागफनी के फूल
मुझे फूलों से प्यार है
हाँ, मुझे तुमसे प्यार है ।