Last modified on 2 मार्च 2010, at 12:36

नागरबोध / रामकुमार कृषक

नागरिक / जंतु नहीं हम वन्य
सभ्यता है प्लेट-कप सौजन्य
और उसमें चाय सद्व्यवहार
आओ, थोड़ी गप्प हाँकें यार !

रचनाकाल : 1971-1981