Last modified on 12 मार्च 2019, at 08:59

नागरिक को हर वतन के काम आना चाहिये / रंजना वर्मा

नागरिक को हर वतन के काम आना चाहिए.
जो किया वादा उसे सब से निभाना चाहिए॥

दुश्मनों के सामने झुकने नहीं पाए नजर
दोस्तों से हाथ भी हरदम मिलाना चाहिए॥

विश्व में चारों तरफ आतंक ही आतंक है
श्याम सुंदर फिर तुम्हें गीता सुनाना चाहिए॥

हो रहा है नफ़रतों का बोलबाला पर हमें
प्यार दे दुश्मन को भी अपना बनाना चाहिए॥

जीतने की कामना रहती सभी के दिल मगर
जंग जब अपनों से हो तो हार जाना चाहिए॥

है भरोसा तो किसी पर भी बहुत मुश्किल हुआ
अब यहाँ विश्वास का कोई तराना चाहिए॥

बेवफा भंवरे सभी हैं तितलियाँ भी बेरहम
फिर मोहब्बत से भरा गुलशन सजाना चाहिए॥