भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नाच / बालस्वरूप राही

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पारियाँ बनकर नाचे हम,
छमक छमक छम छम छम छम
बालों में रेशमी रिबन,
पाँवों में घुँघरू छन छन,
हाथों में कंगन खन खन,
उजली फ़्राकें चम चम चम।
ठुमक-ठुमक कर बल खाएँ,
हम लहरों- सी लहराएँ,
झूम-झूम कर हम गाएँ,
सा रे गा मा पम पम पम।