भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नाटक के किरदार / अनुभूति गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मंच पर
नाटक का
हर
एक किरदार
वाक़ई
दोहरी ज़िन्दगी
जीता आया है

परदा उठाने से
परदा गिराने तक लेकर

सदा एक-सी
रहती है इन
किरदारों की मुस्कान
झूठ और छलावे से भरी...।