भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नाटक है यह / सुजाता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नाटक है यह
नाटक है यह
उतर रहा है
पानी में सूरज
बुझने को
 
एक नकली दृश्य में
एक असली निराशा
टंगी रह गयी
बरसों से
 
अकेली साँझ के नभ में
दर्ज हो अभिनय
के बाद
थका चेहरा तारिका का