भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नाथ ! तुम कब से हुए विरागी? / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नाथ ! तुम कब से हुए विरागी?
कब से टेक दया की छूटी, यह असंगता जागी?

जग की चिंता से मुँह मोड़ा
दीनबंधु कहलाना छोड़ा
कब से सूत्र भक्ति का तोड़ा करुणा, ममता, त्यागी ?

माना मुझे न सद्गुण भाये
दोष न मेरे जायँ गिनाये
जो अपमान-व्यंग-शर खाये था उनका ही भागी

याद करो पर निज प्रण भारी
क्या न क्षमा का हूँ अधिकारी!
मैंने सब कुछ छोड़, तुम्हारी पदरज ही, प्रभु! माँगी

नाथ ! तुम कब से हुए विरागी?
कब से टेक दया की छूटी, यह असंगता जागी?