भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नाम कोई पता न घर कोई / बल्ली सिंह चीमा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नाम कोई पता न घर कोई ।
हमको ढूँढ़ेगी क्या नज़र कोई ।

जिस की छाया में हम न बैठ सकें,
मुल्क भर में नहीं शज़र कोई ।

डर गया हूँ मैं आज थोड़ा-सा,
तेरी आँखों में देखकर कोई ।

काली ज़ुल्फ़ें हटीं तो ऐसा लगा,
उसका चेहरा है या फ़जर कोई ।

जिस पे मैं जान भी छिड़कता हूँ,
उस की आई कोई ख़बर नहीं ।