Last modified on 9 जुलाई 2011, at 00:45

नाम यों तो सभी के बाद आया / गुलाब खंडेलवाल


नाम यों तो सभी के बाद आया
उनको हरदम था मैं ही याद आया
 
आज मिल जायँ जिनको मिलना है
फिर यहाँ कौन इसके बाद आया!

कोई सीने से लगा चलते वक़्त
रात ढलने लगी तो चाँद आया

उनकी आँखों के रंग में है गुलाब
होके हर रंग से आज़ाद, आया