भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाव, उदासी, जीवन / विपिन चौधरी
Kavita Kosh से
हलकी नीली लहरों पर सवार खाली
नाव को दूर जाते हुए देख
मुझे अपनी उदासी बेतरह याद आने लगी
दूर चली जाने वाली चीजों से उदासी यूँ न गुंथी होती
तो जीवन हरा होते-होते यूँ न रह जाता