भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाव थी टूटी मगर पतवार से लड़ता रहा / राम नाथ बेख़बर
Kavita Kosh से
नाव थी टूटी मगर पतवार से लड़ता रहा
मैं हमेशा ज़िंदगी की धार से लड़ता रहा
नून लकड़ी तेल की अदना ज़रूरत के लिए
हाशिये का आदमी बाज़ार से लड़ता रहा
चाँद तारे आसमां से जब नदारद हो गए
इक दिया तब भी घने अँधियार से लड़ता रहा
मैंने संघर्षों का रस्ता उम्र भर छोड़ा नहीं
मैं अगर हारा तो अपनी हार से लड़ता रहा
मुश्किलें ही मुश्किलें हैं ज़िंदगी में 'बेख़बर'
और मैं इन मुश्किलों की मार से लड़ता रहा