भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ना कोई सम्बोधन, ना कोई हुँकारा / प्रेम शर्मा
Kavita Kosh से
ना बहुरे
फिर वे दिन
बीता
जीवन सारा...
छोटे-छोटे
अभाव,
ऋणयाचक की
भाषा,
भूले
अपना स्वभाव,
भूले
बारहमासा,
ख़ामोशी में
विलीन -
साहिब का
इकतारा...
ओझल
रमते जोगी
ओझल
बहता पानी
ना जाने
राम कहाँ
अब वे
पंछी-प्राणी,
ना कोई
सम्बोधन
ना कोई
हुँकारा...
(धर्मयुग, 4 मार्च, 1973)