भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ना दवा कीजये ना दुआ कीजिये / गोविन्द राकेश
Kavita Kosh से
ना दवा कीजये ना दुआ कीजिये
जख़्म को ना मेरे बस हरा कीजिये
आज से ही फ़िक्र क्यों मेरे कफ़न की
इस तरह ना हमें अधमरा कीजिये
कामयाबी मिले तो अकड़िए नहीं
और भी झुक के सबसे मिला कीजिए
हुक्मराँ आप हैं इसमें शक है कहाँ
पर अपने फ़राइज़ अदा कीजिये
जो मुनासिब नहीं कुछ यहाँ बोलना
आँख से तो इशारा किया कीजिये