भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ना / सपन सारन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हाँ की शुरुआत
अक्सर ना से होती है
क्योंकि ना बोलकर मैं सोच सकता हूँ ।
हाँ बोलकर मैं फंस जाऊँगा

ना को मैं बदल सकता हूँ
हाँ को हिला नहीं पाऊँगा

ना के बाद हाँ होने में एक ख़ुशी है
जबकि हाँ के बाद ना में मायूसी है।

मैं मायूसी से डरता हूँ
इसलिए ना का इस्तेमाल करता हूँ।

जी, घमण्डी नहीं हूँ।