Last modified on 7 जुलाई 2013, at 10:48

निकालता हूं तलवार और खुद का गला काटता हूं / हेमन्त शेष

निकालता हूं तलवार और खुद का गला काटता हूं

खोजता हूं अपना धड़ आंखों के बगैर
किसी दूसरे के घर में शराब या प्यार

समुद्र के पानी में बजती हैं टेलीफोन की घंटियाँ
हो यही शायद किसी लेखक की मौत की खबर

नहीं, नहीं मैं नहीं हूं इस कहानी में
वह तो कोई और होगा
मैं तो कब का मर चुका आत्महत्या के बाद
तब निकाली किसने
काटने को मेरा गला दूसरी बार यह तलवार?