Last modified on 31 अक्टूबर 2009, at 11:12

निजी जीवन का राजनैतिक रेखाचित्र / अंशु मालवीय

इकहत्तर की लड़ाई के वक्त
पैदा हुआ में
स्कूल गया
इमरजेंसी में,
मस्जिद गिरने के साथ
गया विश्वविद्यालय
नई आर्थिक नीति के साथ
बाहर आ गया वहां से,
फिलहाल बेरोजगार हूँ
और किसी बड़ी राजनीतिक घटना में
रोज़गार तलाश रहा हूँ।