भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
निज सुख काम गन्ध का जिनमें किंचित् / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
निज-सुख-काम-गन्ध का जिनमें किंचित् भी न कल्पना-लेश।
प्रेम-दिनेश प्रकट रहता नित, मिटा काम-तम, रहा न शेष॥
जिनके कर्म, विचार-सभीसे सदा एक प्रियतम-सुख-भाव।
सुखमय प्रिय-मुख दर्शन का नित नया-नया उठता मन चाव॥
ऐसी कृष्ण-सुखैकस्वरूपा, कृष्ण-मानसा प्रेमागार।
चरण-कमलमें मुझे स्थान दें, करें कृपा-रस-वृष्टि अपार॥