भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नियति / अर्चना कुमारी
Kavita Kosh से
तुम्हारा समझना
मेरा समझाना
दोनों अबूझ रहे
उंगलियां पर नाचकर देर तक
उपजे मोह के धागों का वृत
बन चुकी हैं लक्ष्मण रेखा
और एक सुरक्षा कवच जैसा कुछ
आवाजें आती हैं
सुनती हूं
स्वीकारती हूं
ग्रहण नहीं करती
यहीं ख़त्म होती है सीमा मेरी
तुम्हारे कहने
और मेरे न कहने के बीच
जो सुलझी हुई उलझन है
वही नियति है
दो किनारों की।
समय की नदी
तुम और मैं।