Last modified on 27 जुलाई 2025, at 01:16

नियति / अशोक अंजुम

बच्चा
घर के सामने
मिट्टी में खेलता था
देखते-देखते
बड़ा हो गया
और
डिग्रियों की टोकरी बनाकर
उठाने लगा मिट्टी