भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नियति / शशि सहगल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पेड़ की आड़ी-तिरछी परछाईं
हर रोज़
आँगन के कोने से शुरू होकर
फैल जाती है पूरे फर्श पर
सरकती-सी चढ़ती है
दीवार के ऊपर
कितना हास्यास्पद है
रोज़
एक ही तरह से ज़िन्दगी जीना।