भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
निराश्रय / एरिष फ़्रीड / प्रतिभा उपाध्याय
Kavita Kosh से
छिपो नहीं
प्यार में
समय की
बातों से,
किन्तु समय की
बातों में
छिपो नहीं
प्यार से।।