Last modified on 10 अक्टूबर 2017, at 10:34

निर्वासन / तुम्हारे लिए, बस / मधुप मोहता

मेरे मन में एक गाँव है
जहाँ मैं रोज़ कभी आम और कभी जामुन के पेड़ से गिरता हूँ,
जहाँ मैं इमली और शहतूत बटोरता हूँ
धूप में सुखाए कंडे रसोई में रखता हूँ
कटी घास में आटा मिलाकर सानी करता हूँ,
एक बीड़ी सुलगाकर जाता हूँ तारा हलवाई की दुकान पर
पाव भर बूँदी हनुमान्जी के लिए, पाव भर पेड़ा किसनजी के लिए
और छटाँक भर बताशे बच्चों के लिए लाता हूँ,
गाय दुहता हूँ
और ए.सी. चलाकर, टी.वी. बंदकर,
मोबाइल को चार्जर पर लगाता हूँ
और सुबह सात बजकर पंद्रह मिनट तक के लिए मर जाता हूँ।