भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

निर्विकल्प / उत्पल बैनर्जी / मंदाक्रान्ता सेन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे तुम वापस बुला लेना मित्र
अगर वापस बुलाने-जैसा लगे
मेरी कमीज़ बेतुकी है और
उलटे-सीधे लगे हुए हैं बटन
मुझे वापस बुला लेना
यदि मेरे तलुवों में कीचड़ लगा रहे
बहुत मुश्किल होता है अभागी को पुकारना
मुझे वापस बुलाना लेकिन
किसी से छुपाकर नहीं, सबके सामने ... सभा में
माइक्रोफ़ोन हाथ में लेकर पढ़ना
मेरी लिखी फटी हुई चिट्ठियाँ
लोग कविता समझेंगे
तालियाँ बजेंगी
और क्या चाहिए, एक-दो सीटियाँ भी बज सकती हैं

तुम देख सकोगे कि
टूटा प्रेम अगर काव्य हो
तो कितना लोकप्रिय हो सकता है!
भीड़ जब उमड़ पड़े
तुम्हारे दरवाज़े पर
तो तुम मुझे खिड़की के रास्ते बुला लेना।