भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

निवा के तट पर-2 / सुधीर सक्सेना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रात में देखो तो

चमचमाती है निवा की

साँवली देह


पोतों की कतार

झिलमिलाती है

निवा के वक्ष पर

चुप्पी में उत्साहित

निवा की


आहिस्ता-आहिस्ता

डेक पर

उतरता है चांद

ताकता है इधर-उधर

और चूम लेता है

हठात

निवा के

भिंचे हुए

अचुम्बित होंठ।


निवा नदी रूस के सेंट पीटर्सबर्ग या लेनिनग्राद नगर के बीच में से बहती है।