निश्चिति / महेन्द्र भटनागर

तय है कि

तू

एक दिन

मृत्यु की गोद में

मौन
सो जायगा !


तय है कि

तू

एक दिन

मृत्यु के घोर अँधियार में

डूब
खो जायगा !


तय है कि

तू

एक दिन

त्याग कर रूप श्री

भस्म में सात्
हो जायगा !

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.