भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
निस्संग मानी के लिए / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
मानी हो मेरा तुम
इस से तुम्हें क्या करना
मानी को मतलब क्या
इस से
कौन है शब्द उस का
पूर्ण है ख़ुद में वह
निश्शब्द—
चाहे भटकता ही रहे
उस की तलाश में
शब्द
कविता
शब्द की विकलता है क्या
भटकती
निस्संग मानी के लिए ?
—
13 जुलाई 2009