भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

निस्संग / महेन्द्र भटनागर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ठंडी रात,
सन्नाटा !
जब-तब कहीं कोई

थरथरा उठता पेड़,

रह-रह
सनसना उठती

हवा ।

अथवा
चीख पड़ता
दर्द में

चकवा।

न कोई बात ।
गहरी
बहुत गहरी
एक ख़ामोशी,
अपूर अटूट बेहोशी
शिथिल

आविद्ध।

कुंठित मन
सिहरता तन

विकल

दयनीय पक्षाघात।

सन्नाटा !

न कोई बात,
ठंडी रात !