भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नींदों के घर में घुस के चुकाये हिसाब सब / मयंक अवस्थी
Kavita Kosh से
नींदों के घर में घुस के चुकाये हिसाब सब
बेदारियों ने तोड़ दिये ख़्वाब –वाब सब
इक धुन्ध ने सहर को कहानी बना दिया
महफूज़ अब तलक हैं सियाही के बाब सब
तनहाइयों में ऊब रही है मशीनगन
जाने कहाँ फरार हुये इंकलाब सब
क्यों चार दिन के हब्स से बैचैन हो मियाँ
बरसेगा अभी आसमाँ का इज़्तिराब सब
इस मादरे- चमन की सियासत पे वार जाऊँ
पंजे में फाख़्ता के दबे हैं उकाब सब
उड़ जायेंगे ये होश किसी रोज़ आखिरश
रह जायेगी धरी की धरी आबोताब सब
हो बेतकल्लुफी कि तककल्लुफ की शक़्ल में
आते है महफिलों में पहन कर नकाब सब