भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नींद आई तो ख़्वाब देखेंगे / विजय किशोर मानव
Kavita Kosh से
नींद आई तो ख़्वाब देखेंगे
इस दफ़ा बेहिसाब देखेंगे
तमाम आस-पास के चेहरे
उतारकर नक़ाब देखेंगे
जिसको मिलना है धूल में आख़िर
शाख़ पर वो गुलाब देखेंगे
सोई बस्ती में हुक्मरानों की
जागता इंक़लाब देखेंगे
सबके खाते वहां खुले होंगे
क्या है, किसका हिसाब देखेंगे
ताजपोशी फ़क़ीर की होगी
चुप खड़े ये नवाब देखेंगे
घेर लेंगे उन्हें सवालों से
देंगे कैसे जवाब देखेंगे