भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नींद आती है मगर ख़्वाब नहीं आते हैं / 'रम्ज़ी' असीम
Kavita Kosh से
नींद आती है मगर ख़्वाब नहीं आते हैं
मुझ से मिलने मिरे एहबाब नहीं आते हैं
शहर की भीड़ से ख़ुद को तो बचा लाता हूँ
गो सलामत मिरे आसाब नहीं आते हैं
तिश्नगी दश्त की दरिया को डुबो दे न कहीं
इस लिए दश्त में सैलाब नहीं आते हैं
डूबते वक़्त समंदर में मिरे हाथ लगे
वो जवाहिर जो सर-ए-आब नहीं आते हैं
या उन्हें आती नहीं बज़्म-ए-सुख़न आराई
या हमें बज़्म के आदाब नहीं आते हैं
हम-नशीं देख मकाफात-ए-अमल है दुनिया
काम कुछ भी यहाँ असबाब नहीं आते हैं