भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नींद का बोझ / अनुभूति गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जैसे ही
भृकुटी
पर उतरता है
नींद का बोझ

वैसे ही
सौंप देती है भृकुटी
अनुभूत पलकों को

सारे
अधिकार अपने
नींद का बोझ
उठाने के लिए...!