भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नींद के आब-ए-रवाँ को मात देने आऊँगा / रफ़ीक़ संदेलवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नींद के आब-ए-रवाँ को मात देने आऊँगा
ऐ शब-ए-ना-ख़्वाब तेरा साथ देने आऊँगा

जब सितारे नुक़्ता-ए-अनफ़ास पर बुझ जाएँगे
मैं ख़ुदा को जान भी उस रात देने आऊँगा

नूर कीे मौज़ें मिरे हमराह होंगी और मैं
रात के हाथों में अपना हाथ देने आऊँगा

आसमाँ के नीले-गुम्बद से निकल कर एक दिन
मैं ज़मीं को क़ुर्मुज़ी ख़ैरात देने आऊँगा

बंद हो जाएँगे जब सारे दरीचे कश्फ़ के
इस घड़ी में चंद इम्कानात देने आऊँगा