Last modified on 17 फ़रवरी 2011, at 22:27

नींद में कविता / प्रशान्त कुमार

नींद में कविता
मैं सुनता रहा
रात भर-
कविता का शोर
रात भर नींद मेरी
भट्ठी-सी धधकती रही
नींद में कविता का टूटा हुआ जीवन था ।