भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नीचे देखो उज्ज्वल चन्द्र / वाल्ट ह्विटमैन / दिनेश्वर प्रसाद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नीचे देखो, उज्जवल चन्द्र ! और इस दृश्य को नहा दो,
रात्रि के प्रभामण्डल के प्लावन को नीचे भयँकर
फूले हुए, बैंगनी चेहरों पर चुपके से बहा दो, मृतकों पर
उनकी फैली भुजाओं के साथ पीठ पर,
अपने समग्र प्रभामण्डल को नीचे बहा दो, पावन चन्द्र !

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : दिनेश्वर प्रसाद

लीजिए, अब यही कविता मूल अँग्रेज़ी में पढ़िए
                Walt Whitman
           Look Down Fair Moon

Look down, fair moon and bathe this scene,
Pour softly down night’s nimbus floods, on faces ghastly, swollen, purple;
On the dead, on their backs, with their arms toss’d wide,
Pour down your unstinted nimbus, sacred moon.