Last modified on 24 अक्टूबर 2022, at 22:57

नीम्बू का पेड़ / आदम ज़गायेवस्की / गीत चतुर्वेदी

इतनी मिठास है —
कि यह शहर पूरा बेसुध हो गया है,
मरियल-सा एक लड़का, जो बमुश्किल
धरती पर कोई जगह घेर पाता है,

और एक कुत्ता,
और एक मैं, किसी अनदेखे युद्ध का सिपाही,

और एक नदी, जिससे मुझे प्यार है,
नीम्बू के पेड़ों में फूल खिल रहे हैं ...।


अँग्रेज़ी से अनुवाद : गीत चतुर्वेदी