भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नीम / बालस्वरूप राही
Kavita Kosh से
दूर रहेंगे वैद, हकीम
घर में एक लगा ली नीम।
बसे बीसियों इसमें गुण,
जादूगर इस की दातुन।
दांतों को चमकती है,
मोती उन्हें बनती है।