भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नीरव में रव हूँ मैं / उर्मिल सत्यभूषण
Kavita Kosh से
हवा हूँ हवा मैं
नीरव में रव हूँ मैं
कलरव हूँ पंछियों में
पेड़ों की पत्तियों में
खेतों की बालियों में
सौरभ सुगंधियों में
मेरा ही वास है।
मेरा ही हास है
मेरे उल्लास को
दिल में उतार लो
बांहे पसार कर
मुझको स्वीकार लो
एक आवाज़ देकर
जीवन को साज देकर
मैं लौट जाऊंगी
बेजान चुप्पियों में गुनगुन
कर आऊंगी।