भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नीले गगन के तले / साहिर लुधियानवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हेऽऽऽऽऽऽऽ,
नीले गगन के तले, धरती का प्यार पले

ऐसे ही जग में, आती हैं सुबहें
ऐसे ही शाम ढले
हेऽऽऽऽऽऽऽ,
नीले गगन......

शबनम के मोती, फूलों पे बिखरे
दोनों की आस फले
हेऽऽऽऽऽऽऽ,
नीले गगन......

बलखाती बेलें, मस्ती में खेलें
पेड़ों से मिलके गले
हेऽऽऽऽऽऽऽ,
नीले गगन......

नदिया का पानी, दरिया से मिलके
सागर किस ओर चले
हेऽऽऽऽऽऽऽ,
नीले गगन......