Last modified on 22 मई 2018, at 13:06

नेता को छूट / बालकृष्ण गर्ग

गदहा नेता लगा रेंकने
तो बोलो यों ऊँट –
‘कर जनता से वादे, कब तक
बोलोगे तुम झूठ?’
गदहा बोला –‘इतना भी तू
नहीं जानता ठूँठ!
फ्री –इस्टाइल ‘झूठ बोलने
की नेता को छूट।‘
     [शोध-दिशा, अप्रैल-जून 2006]