भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नेलकटर / महेश वर्मा
Kavita Kosh से
नेलकटर आदमियों से चिढ़ता है,
वह एक भूखा जंतु है लेकिन आप
उसे कीट-पतंगों या सरीसृपों में से
किसी भी समूह में नहीं रख सकते।
अपनी आंतों की बीमारी से दाँत किटकिटाता
वह अपनी चिड़चिड़ाहट के बीच भी
आपके हाथ की सुस्ती पर तेज़ निगाह रखता है।
उसके काटे जब आप उसे ज़मीन पर गिरता
या टेबल पर बेपरवाह पड़ा छोड़कर डिटॅाल
खोजने लगते हैं तब ऐसे में
कभी एक पल रुककर उसके शैतानी से
हँसते मुँह को देखिएगा।
आपको अपनी ओर देखता देखते ही
यह भोला निर्जीव-सा मुँह बना लेगा।