भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नेहरू के प्रति / लाखन सिंह भदौरिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हंस के शावक ही करते, जब क्षीर से नीर को बाहर हैं।
अश्व के वंशज ही जग में, द्रुतगामी सदैव से जाहर हैं।
‘लाखन’ केहरि के सुत ही कहलाते धरा पर नाहर हैं।
तो कौन अचम्भा हुआ जग में, यदि मोती के लाल जवाहर हैं।