भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नेह-बँधी यह देह हमारी / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
अद्भुत, सजनी
नेह-बँधी यह देह हमारी
रग-रग में हैं
राग अलौकिक इसने साधे
सहज प्रीत के देवा ही
इसने अवराधे
चिर-सुहागिनी
बनी रही यह देह हमारी
इसी देह से हमने जाना
सुख क्या होता
भीतर छिपकर कौन
नेह के मंत्र सँजोता
ठगती भी
इच्छाएँ-पगी यह देह हमारी
कोंपल बनकर
ऋतुएँ जीती देह कुँवारी
जब बनती यह फूल
मिठातीं साँसें सारी
देवों ने ही
है सिरजी यह देह हमारी