भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नैन मिले तो सोना कैसा / रविकांत अनमोल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नैन मिले तो सोना कैसा
अश्क बहाना, रोना कैसा

ये जीवन है खेल तमाशा
इसमें पाना, खोना कैसा

इस दौलत पर ख़ुश क्या होना
खो जाए तो रोना कैसा

दिल का सौदा दिल से कीजे
इसमें चाँदी-सोना कैसा