काम वाली बाई ने
अपनी बच्ची को
नोनी कहकर बुलाया
नोनी सरपट भाग कर आई
मुझे लगा कहीं यह
टाटा की नेनों तो नहीं
‘‘बस्तर’’ में छोटी बच्ची को
कहते हैं नोनी
अँग्रेज़ी में छोटा-कण कहलाता है
नेनो
इस असाधारण समानता ने
मानों दो भाषाओं का
संगम बना दिया
नोनी को नेनो और
नेनो को नोनी बना दिया
नोनी भी चुलबुली और चंचल है
सरपट भागती है तो लोग उसे देखते हैं
नेनो को देखने के लिए भी
लोग तरसते हैं
पूरे चेनलो में
नेनो की बहार है
मानो नेनो को देखकर ही पेट भर जाएगा
फिर नोनी की भूख कोन मिटाएगा
लाख रूपये का कोई मायने नहीं रहा
नेनो चलाने वाला भी गरीब कहलाएगा