Last modified on 8 मार्च 2010, at 02:50

नौ सपने / भाग 4 / अमृता प्रीतम

मेरे और मेरी कोख तक –
यह सपनों का फ़ासला।

मेरा जिया हुलसा और हिया डरा,
बैसाख में कटने वाला
यह कैसा कनक था
छाज में फटकने को डाला
तो छाज तारों से भर गया...

...        ...         ...